,,अश्कों का बाज़ार बताओ कैसा है...?,,,
अश्कों का बाज़ार बताओ कैसा है?
रिश्तों का व्यापार ,बताओ कैसा है....?
इश्क़ ,मोहब्बत,प्यार वफ़ा तुम क्या जानो,
नफ़रत का अँगार ,बताओ कैसा है......?
हर्फ़ हर्फ़ में है इज़हार शरारत का,
फिर भी ये इनकार ,बताओ कैसा है.........?
आते आते रुक जाते हैं लफ्ज़ कहाँ?
लब पर पहरेदार ,बताओ कैसा है...........?
बेचैनी दिल में,,दिल,दिलबर में अटका,
और दिलबर नदिया पार,, बताओ कैसा है.......?
पलकों पर है हया,, रूमानी ज़ुल्फों में,,
"अर्जुन" यह श्रृंगार,,बताओ कैसा है...........?
सिद्धार्थ अर्जुन
रिश्तों का व्यापार ,बताओ कैसा है....?
इश्क़ ,मोहब्बत,प्यार वफ़ा तुम क्या जानो,
नफ़रत का अँगार ,बताओ कैसा है......?
हर्फ़ हर्फ़ में है इज़हार शरारत का,
फिर भी ये इनकार ,बताओ कैसा है.........?
आते आते रुक जाते हैं लफ्ज़ कहाँ?
लब पर पहरेदार ,बताओ कैसा है...........?
बेचैनी दिल में,,दिल,दिलबर में अटका,
और दिलबर नदिया पार,, बताओ कैसा है.......?
पलकों पर है हया,, रूमानी ज़ुल्फों में,,
"अर्जुन" यह श्रृंगार,,बताओ कैसा है...........?
सिद्धार्थ अर्जुन
9792016971
Comments
Post a Comment