वादा जो कर दिया...
वादा जो कर दिया तो भूलने की बात क्या?
जब ख़ुद ही मिल गये तो ढूंढने की बात क्या??
बेशक़ लहर मे बह गयी है नाव आपकी,
साहिल पे खड़े हो तो डूबने की बात क्या??
अंजाम-ए-वफ़ा जानके इंकार न करना,,
दिल फिर से जुड़ गया,तो टूटने की बात क्या??
अब मत कहो की रूठ के वो चैन ले गयी,,
जब मान ही गये तो रूठने की बात क्या??
"सिद्धार्थ" जरा बचके,,जमाना भला नहीं,,
और तुम भी निकम्मे तो जमाने की बात क्या??
सिद्धार्थ अर्जुन
जब ख़ुद ही मिल गये तो ढूंढने की बात क्या??
बेशक़ लहर मे बह गयी है नाव आपकी,
साहिल पे खड़े हो तो डूबने की बात क्या??
अंजाम-ए-वफ़ा जानके इंकार न करना,,
दिल फिर से जुड़ गया,तो टूटने की बात क्या??
अब मत कहो की रूठ के वो चैन ले गयी,,
जब मान ही गये तो रूठने की बात क्या??
"सिद्धार्थ" जरा बचके,,जमाना भला नहीं,,
और तुम भी निकम्मे तो जमाने की बात क्या??
सिद्धार्थ अर्जुन
Comments
Post a Comment