कहीं भगवान न बिक जाये इन बाजारों में...
धर्म का कैसा है,,व्यापार इन बाज़ारों में...
डर है भगवान न बिक जाये इन बाजारों में,
बाप पर बेटे की चलती यहाँ हुक़ूमत है,
डर है सम्मान न बिक जाये इन बाजारों में...
हर तरफ़ स्वार्थ है,करुणा दया की बात नहीं,
डर हैं कि प्यार न बिक जाये इन बाजारों में....
जाति है,धर्म है,मज़हब है,है इंसान कहाँ,
डर है इंसान न बिक जाये इन बाजारों में....
दूध का कर्ज़ चुकाने की बात क्या"अर्जुन"
डर है ईमान न बिक जाये इन बाजारों में......
सिद्धार्थ अर्जुन
डर है भगवान न बिक जाये इन बाजारों में,
बाप पर बेटे की चलती यहाँ हुक़ूमत है,
डर है सम्मान न बिक जाये इन बाजारों में...
हर तरफ़ स्वार्थ है,करुणा दया की बात नहीं,
डर हैं कि प्यार न बिक जाये इन बाजारों में....
जाति है,धर्म है,मज़हब है,है इंसान कहाँ,
डर है इंसान न बिक जाये इन बाजारों में....
दूध का कर्ज़ चुकाने की बात क्या"अर्जुन"
डर है ईमान न बिक जाये इन बाजारों में......
सिद्धार्थ अर्जुन
Comments
Post a Comment